HOTHON SE CHHULO TUM SONG LYRICS IN HINDI FROM THE MOVIE PREM GEET
SONG KARAOKE LYRICS होंठों से छूलो तुम चित्र - प्रेमगीत संगीत - जगजीत सिंग बोल - इन्दीवर आवाज़ - जगजीत सिंग Bit ह्म .... ह्म .... ह्म .... ह्म .... Bit होंठों से छूलो तुम .. मेरा गीत अमर कर दो .. Bit होंठों से छूलो तुम .. मेरा गीत अमर कर दो .. बन जाओ मीत मेरे .. मेरी प्रीत अमर कर दो .. होंठों से छूलो तुम .. मेरा गीत अमर कर दो .. BGM न उम्र की सीमा हो .. न जन्म का हो बंधन .. Bit न उम्र की सीमा हो .. न जन्म का हो बंधन .. जब प्यार करे कोई .. तो देखे केवल मन .. नई रीत चलाकर तुम .. ये रीत अमर कर दो .. नई रीत चलाकर तुम .. ये रीत...